जयपुर, 25 अप्रैल कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन (बंद) में लोगों को सकारात्मक एवं प्रेरित रखने के लिए राजस्थान की चूरू पुलिस ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों एवं विशेषज्ञों से रूबरू कराने की पहल की है।
ये हस्तियां फेसबुक के जरिए लोगों के सामने अपने अनुभव एवं विचार साझा करती हैं और लोगों को सलाह भी देती हैं।
पुलिस ने फेसबुक पर लाइव सेशन का यह क्रम 20 अप्रैल को शुरू किया, जो तीन मई तक चलेगा।
चूरू की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा, ‘‘बंद की अवधि के दौरान लोग भावनात्मक रूप से अवसादग्रस्त हो रहे हैं। उन्हें प्रेरित करना एवं उनकी सकारात्मकता को बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है। समाज में सकारात्मकता भी उचित व्यवस्था कायम रखने में मदद करती है इसलिए हमने जिला पुलिस के फेसबुक पेज पर विभिन्न हस्तियों और विशेषज्ञों के लाइव सत्रों की व्यवस्था की।’’
गौतम खुद रंगमंच से जुड़ी रही हैं।
चूरू में एक व्यक्ति ने इस डर से आत्महत्या कर ली थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है। इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों को सकारात्मक बनाए रखने के लिए यह पहल शुरू की।
गौतम ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘आत्मघाती कदम उठाने वाला व्यक्ति सुरक्षा गार्ड था। कोरोना वायरस महामारी के बीच उपजी नकारात्मकता के कारण वह उदास था। उसे डर था कि वह वायरस से संक्रमित है जबकि उसे संक्रमण नहीं था। उसने अवसाद और नकारात्मकता के कारण यह कदम उठाया, जो बहुत ही चिंताजनक बात है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)










QuickLY