आईडीएक्स को 25 वर्षो तक गैस एक्सचेंज की तरह काम करने को PNGRB की मंजूरी

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने गुरुवार को कहा कि उसकी सहायक इंडिया गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) से एक गैस एक्सचेंज के रूप में काम करने की मंजूरी मिली है।

आईडीएक्स को 25 वर्षो तक गैस एक्सचेंज की तरह काम करने को PNGRB की मंजूरी
रसोई गैस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 3 दिसंबर: इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEE) ने गुरुवार को कहा कि उसकी सहायक इंडिया गैस एक्सचेंज (आईजीएक्स) ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) (PNGRB) से एक गैस एक्सचेंज के रूप में काम करने की मंजूरी मिली है. आईडीएक्स भारत का पहला स्वत डिलीवरी आधारित गैस ट्रेडिंग मंच है. इंडियन एनर्जी एक्सचेंज पर बिजली का औसत हाजिर मूल्य अगस्त में 27 प्रतिशत घटा.

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) ने एक बयान में कहा कि आईजीएक्स ने पीएनजीआरबी (PNGRB) (गैस एक्सचेंज) नियमन, 2020 के तहत 25 वर्षों तक गैस एक्सचेंज के रूप में काम करने के लिए आवश्यक प्राधिकार हासिल कर लिया है. इस संबंध में आईजीएक्स ने आठ अक्टूबर 2020 को आवेदन किया था.


संबंधित खबरें

Trump's 'Big, Beautiful Bill Explained': ट्रंप के 'बिग, ब्यूटीफुल बिल' में क्या है खास? अमीरों को फायदा या गरीबों को झटका?

होर्मुज की खाड़ी: वो समुद्री रास्ता जिसके बंद होने से दुनिया में मच सकती है खलबली, भारत पर क्या होगा इसका असर?

भारत की ऊर्जा क्षमता 10 वर्षों में 56 प्रतिशत बढ़कर 305 गीगावाट से 476 गीगावाट हुई

रेडिएशन लीक क्या है? जो आपकी कई पीढ़ियों को कर सकता है बर्बाद, जानें विनाशकारी जहर की खौफनाक सच्चाई

\