देश की खबरें | भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी ‘ब्लैक कॉमेडी’: स्टालिन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को ‘ब्लैक कॉमेडी’ करार दिया।

चेन्नई, 19 जुलाई तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी दलों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी को ‘ब्लैक कॉमेडी’ करार दिया।

स्टालिन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसी टिप्पणी तब की जब उनके ही बगल में ऐसे नेता थे जो भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष स्टालिन ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी को एक ऐसा नेता बताया जो अन्नाद्रमुक के महज एक वर्ग का नेतृत्व करते हैं।

स्टालिन ने कहा कि 18 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक जल्दबाजी में बुलाई गई थी, जबकि विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक की योजना पहले से तय थी।

द्रमुक अध्यक्ष ने दावा किया कि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के पलानीस्वामी जैसे कई नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में बैठक में भाग लेकर अपनी ‘निष्ठा’ साबित करने के लिए मजबूर किया गया।

स्टालिन ने कहा कि भाजपा और अन्नाद्रमुक जैसे उसके गठबंधन दलों के पास हाथ मिलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और ‘सच्चाई’ यह है कि दोनों पक्षों - भाजपा और उसके सहयोगियों का लोगों के बीच कोई प्रभाव नहीं है।

स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘यह ‘ब्लैक कॉमेडी’ (क्रूर मजाक), हास्यास्पद कथन है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही, विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया; जबकि उनके पास उन दलों के नेता थे जो भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उसके वैचारिक संगठन-संघ परिवार का ‘देशभक्ति का मुखौटा’ अब उतर चुका है क्योंकि वे विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडिया’ शब्द का उच्चारण करने में झिझक रहे हैं।

स्टालिन ने आरोप लगाया, ‘‘इंडिया अब उनके लिए नापसंदगी का शब्द बन गया है।’’ उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ का मतलब ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ है।

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, ‘‘जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी के चलते हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो ऐसा गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है।’’

मोदी ने कहा कि देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी गठबंधन नकारात्मकता के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए।

स्टालिन ने द्रमुक कार्यकर्ताओं से ‘चालीस सीट हमारे हैं (तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीट और पुडुचेरी में एक सीट) और देश हमारा है’ के लक्ष्य के साथ चुनाव की तैयारी करने को कहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\