देश की खबरें | प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड से बात की, भारत-नेपाल सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की

नयी दिल्ली, पांच अगस्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ से फोन पर बात की तथा दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत-नेपाल सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की।

मोदी और प्रचंड के बीच फोन पर बातचीत दोनों देशों के मध्य उच्चस्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और 31 मई से 3 जून 2023 तक नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान हुई वार्ताओं के बाद की प्रगति पर चर्चा की, ताकि द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाया जा सके तथा दोस्ती के गहरे संबंधों को और मजबूत किया जा सके ।’’

इसमें कहा गया है कि नेपाल एक करीबी और मैत्रीपूर्ण पड़ोसी है, जो भारत की ‘‘पड़ोस प्रथम’’ की नीति में एक प्रमुख भागीदार है।

बाद में, प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘आज नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड से बात करके खुशी हुई। एक जून 2023 को नयी दिल्ली में हमारी सार्थक वार्ता के आधार पर, हम अपनी चर्चाओं के प्रमुख निर्णयों के कार्यान्वयन में तेजी लाने की आवश्यकता के बारे में सहमत हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत और नेपाल के बीच बहुआयामी साझेदारी और मजबूत होगी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)