प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी हुए भाजपा सदस्यों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में तमिलनाडु में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि पार्टी राज्य की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेगी.

नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने हाल में तमिलनाडु में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में विजयी रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों को बुधवार को बधाई दी और कहा कि पार्टी राज्य की बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेगी. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने चुने गए उम्मीदवारों की बैठक के बारे में जानकारी और तस्वीर साझा की.

उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा कि इन उम्मीदवारों में पहली बार चुने गए आठ पार्षद, 41 ग्राम पंचायत अध्यक्ष, जिनमें से अधिकतर पहली बार चुने गए हैं और 332 वार्ड सदस्य हैं. अन्नामलाई के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने लिखा, ‘‘मैं तमिलनाडु स्थानीय निकाय चुनावों में चुने गए अपने साथी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. यह भी पढ़ें : Greater Noida: एकतरफा प्यार में युवक ने लड़की को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मारी

मैं तमिलनाडु के बहनों और भाइयों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर भरोसा दिखाया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बेहतरीन राज्य तमिलनाडु के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे.’’

Share Now

\