देश की खबरें | अयोध्या में राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा कर सकते हैं प्रधानमंत्री: निर्माण समिति

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण स्थल का दौरा कर सकते हैं।

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र के कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण स्थल का दौरा कर सकते हैं।

इसने यह भी कहा कि योजना के अनुसार निर्माण कार्य आगे बढ़ रहा है और दिसंबर 2023 तक भक्तों को भगवान राम के समक्ष पूजा करने का अवसर मिलेगा।

बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री श्री राम मंदिर निर्माण स्थल का दौरा कर सकते हैं।"

इसमें कहा गया कि गर्भ गृह और भूतल पर पांच मंडपों वाले राम मंदिर की तीन मंजिलों की अधिरचना पर निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।

इस अधिरचना का निर्माण ग्रेनाइट पत्थर से 6.5 मीटर (21 फुट) ऊंचे चबूतरे पर किया जा रहा है जो सितंबर 2022 में बनकर तैयार हुआ था।

मंदिर में 392 स्तंभ होंगे जिनमें से भूतल पर 166 स्तंभ, प्रथम तल पर 144 स्तंभ और दूसरी मंजिल पर 82 स्तंभ होंगे।

बयान के अनुसार, अक्टूबर के पहले सप्ताह में भारी बारिश के चलते मंदिर का निर्माण कार्य रोक दिया गया था। लेकिन, अब निर्माण का काम पूरी गति से चल रहा है। राम मंदिर के गर्भगृह में मकराना के सफेद संगमरमर के खंभों को स्थापित करने का काम भी शुरू हो गया है।

प्रवेश द्वार से गर्भ गृह तक समान स्तर की सटीकता बनाए रखने के लिए मंदिर के सभी भागों में एक साथ निर्माण कार्य किया जा रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\