खेल की खबरें | खिलाड़ियों ने इतनी गर्मी में शानदार प्रदर्शन किया: केएल राहुल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है।

मोहाली, 22 सितंबर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मैच में मिली पांच विकेट की जीत के बाद कहा कि इतनी गर्मी में खिलाड़ियों ने जिस तरह का खेल दिखाया, वह शानदार है।

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘यहां कोलंबो जैसे ही गर्मी है और बहुत उसम भी है। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने गेंद से अच्छी शुरुआत की लेकिन मध्य के ओवर कठिन रहे। हम 50 ओवर तक अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रतिबद्ध थे जिसके लिए हम अपनी फिटनेस पर काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं जो दिख भी रहा है। ’’

राहुल ने कहा, ‘‘मैं 50 ओवर तक विकेटकीपिंग करने के बाद मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर उतरा था और मध्यक्रम के बल्लेबाज के लिए शुरुआत करना कठिन होता है। लेकिन सूर्यकुमार के साथ भागीदारी अच्छी रही। हम शॉट लगाने के बारे में एक दूसरे से बात करते रहे। ’’

मोहम्मद शमी को पांच विकेट झटकने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘मैं वापसी से खुश हूं। अच्छा है कि पहला मैच यहां भारत में था। निराश हूं कि हम जीत हासिल नहीं कर पाये। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ ने अच्छी गेंदबाजी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\