विदेश की खबरें | नेपाल में 59 यात्रियों को ला रहा विमान ‘रनवे’ पर फिसला, कोई हताहत नहीं
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

काठमांडू, 12 जुलाई नेपाल की निजी विमानन कंपनी ‘बुद्ध एयर’ का एक विमान बृहस्पतिवार की रात लुम्बिनी प्रांत में उतरते समय ‘रनवे’ पर फिसल गया। एक मीडिया खबर के अनुसार वाहन में 59 लोग सवार थे।

घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

‘काठमांडू पोस्ट’ समाचार पत्र ने रूपान्देही जिला पुलिस प्रवक्ता मनोहर प्रसाद भट्टा के हवाले से बताया कि ‘बुद्ध एयर’ विमान संख्या 805 बृहस्पतिवार रात लुम्बिनी प्रांत के सिद्धार्थनगर स्थित गौतमबुद्ध हवाई अड्डे पर उतरते समय कीचड़ में फंस गया, जिसके बाद वह ‘रनवे’ से फिसल गया।

उन्होंने बताया कि चालक दल के चार सदस्यों समेत विमान में सवार सभी 59 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने बताया कि विमान रनवे पर है और हवाई अड्डा अभी बंद है।

‘बुद्ध एयर’ ललितपुर की एक निजी एयरलाइन है। यह नेपाल के भीतर घरेलू उड़ानों के साथ-साथ भारत, मुख्य रूप से वाराणसी के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)