बेंगलुरु, 15 अक्टूबर दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स ने शनिवार को शानदार खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग में क्रमश: तेलुगु टाइटन्स और गुजरात जायंट्स पर दमदार जीत दर्ज की।
दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में तेलुगु टाइटन्स को 46-26 से हराया। टीम के लिए कप्तान नवीन कुमार ने 12 जबकि मंजीत ने नौ अंक जुटाये।
मौजूदा सत्र में टीम की यह चार मैचों में चौथी जीत है। टीम अंक तालिका में 20 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर है।
राहुल चौधरी और अर्जुन देशवाल के दमदार खेल से जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को 25-18 से मात दी।
रेडर राहुल और अर्जुन ने आपस में नौ अंक जुटाये। टीम के रक्षापंक्ति ने उन दोनों का शानदार तरीके से साथ दिया।
मौजूदा सत्र में यह टीम की लगातार तीसरी जीत है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)