देश की खबरें | पीतमपुरा अग्निकांड : दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 19 जनवरी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से छह लोगों की मौत होने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उत्तरपश्चिम दिल्ली में बहुमंजिला इमारत में बृहस्पतिवार शाम को आग लग गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि मौर्या एन्क्लेव पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए (लापरवाही से मौत), 285 (लापरवाहीपूर्ण आचरण) और धारा 336 (जिंदगियां खतरे में डालना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाली चार महिलाओं समेत छह लोग दो अलग-अलग परिवारों से थे और इमारत की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर किराये पर रह रहे थे।

अस्पतालों से मिली सूचना के अनुसार, मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), रेनू गुप्ता (62), श्वेता (30), शानू वर्मा (27), संतोष (25) और कीर्ति (25) के रूप में की गयी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी और आग लगने की वजह अभी पता नहीं चली है। मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\