खेल की खबरें | पिस्टल और राइफल निशानेबाज पेरिस ओलंपिक कोटा के लिए लगायेंगे निशाना

जकार्ता, सात जनवरी भारतीय राइफल और पिस्टल निशानेबाज सोमवार से यहां एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन में जीत दर्ज करने के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा स्थानों को सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे।

इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में कुल 16 ओलंपिक कोटा स्थान उपलब्ध हैं और भारतीय पिस्टल निशानेबाज अधिकतम पांच स्थानों के दावेदार होंगे।

पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में भारतीय निशानेबाजों के पास सबसे अधिक तीन कोटा स्थान सुनिश्चित करने का मौका होगा।

 प्रतियोगिता के पहले दिन दो ओलंपिक स्पर्धाओं में से प्रत्येक में तीन भारतीय दावेदार हैं।

अर्जुन सिंह चीमा, वरुण तोमर और उज्जवल मलिक शीर्ष तीन में जगह बनाने के साथ और एक कोटा स्थान पक्का करना चाहेंगे। सरबजोत सिंह पिछले साल ही देश के लिए कोटा हासिल कर चुके है।

इसके बाद ईशा सिंह, रिदम सांगवान और सुरभि राव पर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में भारतीय उम्मीदों को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी। भारत ने इस वर्ग में अभी तक पेरिस ओलंपिक का एक भी कोटा हासिल नहीं किया है।

राष्ट्रीय पिस्टल कोच समरेश जंग भारत की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक है।

उन्होंने रविवार को अभ्यास सत्र के दौरान कहा, ‘‘ भारतीय निशानेबाज अभ्यास में अच्छा कर रहे है। सभी के स्कोर अच्छे है। उन्हें अपनी इस लय सोमवार को जारी रखनी होगी। हम बहुत सकारात्मक हैं।’’

इस प्रतियोगिता में 26 देशों के लगभग 385 निशानेबाज पेरिस ओलंपिक कोटा के अलावा, 256 पदक (84 स्वर्ण, 84 रजत और 88 कांस्य पदक) के लिए जकार्ता के सेनयान निशानेबाजी परिसर में निशाना साधेंगे।

भारत ने राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं में पेरिस ओलंपिक के लिए 13 कोटा स्थान पक्का कर लिये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)