देश की खबरें | ‘रो रो फेरी सेवा’ पर लादने के दौरान पिकअप वाहन समुद्र में गिरा, कोई हताहत नहीं

मुंबई, छह नवंबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुरुड तट पर रो-रो फेरी सेवा के तहत जहाज पर लादने के दौरान एक पिकअप वाहन अरब सागर में गिर गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना आज सुबह उस समय घटी जब एक पिकअप वाहन को रो-रो (रोल ऑन/रोल ऑफ) फेरी सेवा के जरिए मुरुड तट से दिघी (रायगढ़ में भी) ले जाया जा रहा था।’’

अधिकारी ने बताया कि बताया कि चालक ने जल्दबाजी में वाहन को नौका पर लादने की कोशिश की, जिससे वाहन तट रेखा की सुरक्षा दीवार से टकराकर समुद्र में जा गिरा।’’

उन्होंने बताया कि चालक और खलासी दोनों पानी में गिर गए लेकिन मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने समय रहते उन्हें बचा लिया।

अधिकारी ने बताया कि ज्वार की वजह से वाहन पानी में फंस गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)