मुंबई, 23 फरवरी छोटे वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली पियाजियो व्हीकल्स ने मंगलवार को माल ढुलाई के लिये बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहन खंड में कदम रखा। कंपनी ने इस खंड में ऐपे ई-एक्स्ट्रा एफक्स पेश किया।
इसके अलावा कंपनी ने यात्री ई-तीन पहिया वाहन खंड में ऐपे ई-सिटी पेश किया है।
पिआजियो कमिर्शयल व्हीकल्स प्राइवेट लि. (पीवीपीएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डिएगो ग्राफी ने वाहनों को पेश किये जाने के मौके पर कहा कि दोनों तिपहिया वाहनों में बैटरी लगी हुई है और इसकी शोरूम कीमत क्रमश: 3.12 लाख रुपये और 2.83 लाख रुपये (फेम-दो सब्सिडी के बाद) है।
फेम इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा देने की सरकारी योजना है।
पीवीपीएल इटली की वाहन कंपनी पिआजियो ग्रुप की पूर्ण अनुषंगी इकाई है।
पिआजियो व्हीकल ने दिसंबर 2019 में यात्री खंड में ऐपे ई-सिटी पेश कर इलेक्ट्रिक-तीन पहिया as-house-mother-charan-kaur-gave-birth-to-a-son-see-the-first-picture-2104370.html" class="drop-thumb-link" title="BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर">BREAKING: सिद्धू मूसेवाला के घर फिर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, देखें पहली तस्वीर