बेंगलुरु, 13 जून: बेंगलुरु में 39 वर्षीय एक फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में वह शव को एक सूटकेस में रखकर पुलिस थाने आत्मसमर्पण करने पहुंची पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनाली सेन पश्चिम बंगाल की निवासी है और अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है उसने बताया कि पांच साल पहले कोलकाता में उसके पिता की मौत हो गई थी और उसके बाद से उसकी मां यहां उसके पास रह रही थी. यह भी पढ़े: Bengaluru Woman Murdered: बेंगलुरु की महिला की हत्या के आरोप में बिहार से एक गिरफ्तार
दक्षिण पूर्व संभाग के पुलिस उपायुक्त सी के बाबा ने संवाददाताओं को बताया कि कल पूर्वाह्न करीब 11 से साढ़े 11 बजे के बीच महिला ने एक कपड़े से अपनी मां का उस समय गला घोंट दिया जब उसका पति शहर के हेब्बागोडी में स्थित कंपनी में काम करने गया हुआ था पुलिस ने बताया कि सेन अपने पति, बेटे, मां बिभा पॉल और सास के साथ पिछले पांच साल से शहर के मीको लेआउट के बिलेकहल्ली में एक अपार्टमेंट में रह रही थी बाबा ने बताया कि सेन ने अपनी मां की हत्या करने के बाद शव को एक सूटकेस में बंद किया और वह मीको लेआउट थाने पहुंची, जिसके बाद एक पुलिस उपनिरीक्षक ने हत्या का एक मामला दर्ज किया.
उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि महिला ने अपनी मां की हत्या क्यों की
बाबा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हत्या क्यों की गई हमें उसे (आरोपी को) हिरासत में लेना होगा उसने फिजियोथेरेपी की पढ़ाई की है ऐसा लगता है कि यह कोई घरेलू मामला है उन्होंने कहा, ‘‘सेन अपने माता-पिता की एकमात्र संतान है।वह पिछले पांच साल से उसकी (अपनी मां की) देखभाल कर रही थी पीड़िता को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां थीं जब हत्या की गई, उस समय उसकी (आरोपी की) सास और उसका बेटा भी घर के दूसरे कमरे में थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)