जरुरी जानकारी | पेट्रोल, डीजल की बिक्री मई में बढ़ी

नयी दिल्ली, एक जून देश में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में मई महीने में अच्छी-खासी वृद्धि दर्ज की गयी है। सबसे ज्यादा उपभोग वाले ईंधन डीजल की मांग 9.3 प्रतिशत बढ़कर 74.6 लाख टन रही। मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र की मांग बढ़ने और पारा चढ़ने से गाड़ियों में एयरकंडीशनर के अधिक उपयोग से ईंधन की मांग बढ़ी है।

इससे पिछले महीने अप्रैल में डीजल की मांग 6.7 प्रतिशत बढ़ी थी और यह 71.6 लाख टन थी। इस प्रकार, मासिक आधार पर मई में बिक्री 4.2 प्रतिशत बढ़ी।

आंकड़ों के अनुसार, पेट्रोल की बिक्री इस साल मई महीने में सालाना आधार पर 10.4 प्रतिशत बढ़कर 30.8 लाख टन रही। वहीं मासिक आधार पर बिक्री 16.5 प्रतिशत बढ़ी।

औद्योगिक और कृषि गतिविधियां बढ़ने के साथ पेट्रोल और डीजल की बिक्री मार्च के दूसरे पखवाड़े से बढ़ रही है। मार्च के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की बिक्री सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत और डीजल की बिक्री 10.2 प्रतिशत घटी थी।

मई में खपत बढ़ने का कारण कृषि गतिविधियों के अलावा पारा चढ़ने के साथ गाड़ियों में एयरकंडीशनर का उपयोग बढ़ना है।

आंकड़ों के अनुसार, विमान ईंधन की मांग मई महीने में सालाना आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 6,09,800 टन रही।

मासिक आधार पर बिक्री 0.7 प्रतिशत घटकर 6,13,900 टन रही।

रसोई गैस एलपीजी की बिक्री आलोच्य महीने में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 24 लाख टन रही।

अप्रैल में एलपीजी खपत 21.9 लाख टन टन थी। इस लिहाज से मासिक आधार पर बिक्री 11.3 प्रतिशत बढ़ी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)