Uttar Pradesh: मेरठ जिले में चार विवाह करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस ने चार विवाह करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मेरठ,28 अगस्त : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले की पुलिस ने चार विवाह करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कंकरखेड़ा थाने के निरीक्षक तपेश्वर सागर ने बताया कि मनीष कुमार राजस्थान में सेना में क्लर्क है और वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि हैदराबाद से आई एक महिला ने कंकरखेड़ा पुलिस को बताया कि उसके पति मनीष ने चार शादियां की हैं. महिला ने पुलिस को अपनी शादी की फोटो भी दिखाई. उन्होंने बताया कि हैदराबाद से मेरठ पहुंची महिला व्यक्ति की दूसरी पत्नी है और आरोपी कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में तीसरी बीवी के साथ रह रहा था. यह भी पढ़ें : UP Cabinet Expansion: योगी मंत्रिमंडल का अगले हफ्ते होगा विस्तार? BJP नेता जितिन प्रसाद और संजय निषाद का मंत्री बनना तय

दूसरी पत्नी का कहना है कि 2015 में मनीष ने उससे मंदिर में शादी की थी. दोनों का एक बेटा भी है, काफी समय से मनीष गायब था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\