लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर देवेगौड़ा के पोते की शादी पहुंचे लोग
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी कर्नाटक के पूर्व आवास मंत्री एम कृष्णप्पा की रिश्तेदार रेवती के साथ हुई।
बेंगलुरु, 17 पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी की शादी में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए जबकि कुमारस्वामी ने स्वयं कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन को देखते हुए लोगों से विवाह स्थल पर नहीं आने की अपील की थी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी कर्नाटक के पूर्व आवास मंत्री एम कृष्णप्पा की रिश्तेदार रेवती के साथ हुई।
विवाह की रस्में जद (एस) के गढ़ माने जाने वाले रामनगर जिले के बिडाडी स्थित कुमारस्वामी के केथागनहल्ली फार्महाउस में हुई।
रामनगर जिले के भाजपा अध्यक्ष एम रुद्रेश ने आरोप लगाया, ‘‘हमें सूचना मिली है कि विवाह समारोह तक जाने के लिए 150 से 200 गाड़ियों को अनुमति दी गई। यह ऐसे समय हुआ जब सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए भी वाहनों के परिचालन की अनुमति नहीं मिल रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक रामनगर कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित है और ‘‘ग्रीन जोन’’ में है। अगर जिले में कोविड-19 फैलता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी देवेगौड़ा परिवार की होगी।’’
रुद्रेश ने कहा कि वह रामनगर के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूछेंगे कि आखिर इतने बड़े पैमाने पर लोगों को जमा होने की अनुमति क्यों दी गई।
हालांकि, जद (एस) के विधान पार्षद ए श्रवण ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोपों का खंडन किया।
श्रवण ने ‘‘पीटीआई-’’से कहा, ‘‘मंच पर रस्मों को निभाने के लिए केवल आठ लोग मौजूद थे बजाय भीड़ के, जैसा कि दावा किया गया है। पूरे विवाह समारोह के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन किया गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)