देहरादून, 12 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तराखंड की जनता से अपील की कि वे 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का 'तुष्टिकरण का एजेंडा' सफल न होने दें ।
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से इन चुनावों को देश के ज्यादातर राज्यों से नकारी जा चुकी कांग्रेस का सफाया करने के मौके के रूप में देखने को कहा ।
उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना करने की कांग्रेस की योजना को 'तुष्टिकरण का एजेंडा' बताते हुए प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या जनता देवभूमि के इस अपमान को सहन करेगी ।
कांग्रेस पर देश की सांस्कृतिक विरासत की कोई समझ न होने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि उसने सैन्य बलों का कभी सम्मान नहीं किया ।
उत्तराखंड के गौरव और देश के पहले रक्षा प्रमुख दिवंगत बिपिन रावत का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने उन्हें 'सड़क का गुंडा' तक कहा था । उन्होंने उत्तराखंड की जनता से आगामी विधानसभा चुनाव में उनसे इसका बदल लेने का आहवान भी किया ।
कोरोना वायरस महामारी को मानवजाति के लिए विश्व का 100 सालों की सबसे बुरा संकट करार देते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के लिए लगातार काम किया । उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना के दौरान हमने एक भी व्यक्ति को भूखे पेट नहीं सोने दिया। ’’
उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखंड के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडगी। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश में चल रहे सडक, रेल, हवाई और रोपवे संपर्क की परियोजनाओं का भी जिक्र किया ।
कांग्रेस पर कोविड रोधी टीके को लेकर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उसने ऐसा राजनीति के लिए किया क्योंकि उसने सोचा कि अगर चीजें ठीक हो गयीं तो उसके पास सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं होगा।
उन्होंने कांग्रेस को घोटालों के 'चौके छक्के' लगाने वाला करार देते हुए कहा कि ये वे लोग हैं जो खनन माफिया से मिलकर मां गंगा को भी नहर घोषित कर दिया । उन्होंने कहा कि यही उनमें और भाजपा में फर्क है ।
उत्तराखंड और भाजपा के बीच के रिश्ते को अपनी विरासत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य बनाया और उनके प्रयासों से उधमसिंह नगर तथा अन्य इलाकों में नए उद्योग आए । उन्होंने कहा, ‘‘ हम आधुनिक बुनियादी सुविधाओं से इन उद्योगों की ताकत और बढा रहे हैं । ’’
दीप्ति
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)