अमेरिका में बैंक धोखाधड़ी के आरोप में पाकिस्तानी मूल के 7 लोग गिरफ्तार, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

वाशिंगटन, 7 जुलाई: अमेरिका में पिछले दो साल में 35 लाख डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में अभियोजकों ने सात लोगों को आरोपी बनाया है और उनमें से कई पाकिस्तान (Pakistan) मूल के हैं.अमेरिका (America) के न्याय मंत्रालय ने बताया कि आरोपियों में से पांच लोगों को सोमवार कोनव गिरफ्तार कर लिया गया है.

अमेरिका के न्यूजर्सी की एक संघीय अदालत में दायर की गई आपराधिक शिकायत में उन सभी पर एक योजना के नाम पर बैंक धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. इन लोगों ने कई प्रमुख बैंकों को धोखा देने के लिए सैकड़ों फर्जी खातों का इस्तेमाल किया, जिससे 35 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में मिला इंसान के दिमाग को नष्ट करने वाले अमीबा का नया मामला, डॉक्टरों ने किया सचेत

न्याय मंत्रालय के अनुसार जिन लागों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाये गये हैं उनमें राणा शार 36, अवैस दार 32, शमशेर फारूक 26, हबीब माजिद 34, नावीद आरिफ 42, अली अब्बास 38 तथा अर्म अयाज 36 शामिल हैं.