देश की खबरें | अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोगों को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा: दूतावास

नयी दिल्ली, 28 जून भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को कहा कि जो लोग अवैध रूप से अमेरिका में रह रहे हैं या वीजा धोखाधड़ी कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

अमेरिकी दूतावास ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि यदि कोई अमेरिकी कानून तोड़ता है तो उसे "गंभीर आपराधिक दंड" दिया जाएगा।

दूतावास ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ जो लोग अवैध रूप से अमेरिका में हैं या वीजा धोखाधड़ी करते हैं, उन्हें इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यदि आप अमेरिका का कानून तोड़ते हैं तो आपको भारी आपराधिक दंड दिया जाएगा।’’

दूतावास का यह बयान हाल ही में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में ट्रंप प्रशासन द्वारा आव्रजन पर की गई कार्रवाई की पृष्ठभूमि में आया है।

भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने इस माह वीज़ा एवं आव्रजन के मामले में कई वक्तव्य जारी किए।

दूतावास ने इससे पहले 19 जून को कहा था कि अमेरिकी वीजा ‘‘एक विशेषाधिकार है, न कि अधिकार’’ और वीजा जारी होने के बाद इसकी जांच बंद नहीं हो जाती और यदि कोई कानून तोड़ता है तो अधिकारी इसे रद्द कर सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)