हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हमले में ईरान का वाणिज्य दूतावास नष्ट हो गया था।
अधिकारियों के अनुसार, तेहरान के साथ-साथ ईरान के अन्य शहरों में भी विरोध-प्रदर्शन हुए, जिसके बाद ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई किये जाने की आशंका भी बढ़ गई है।
अधिकारियों के अनुसार सोमवार को हुए इस हमले में चार सीरियाई नागरिकों और लेबनानी चरमपंथी हिजबुल्लाह समूह के एक सदस्य सहित 12 लोगों की मौत हुई थी।
ईरान की राजधानी तेहरान में प्रदर्शनकारी तेहरान विश्वविद्यालय की ओर बढ़े, जहां रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर जनरल हुसैन सलामी ने लोगों को संबोधित किया।
सलामी ने कहा कि इजराइल द्वारा किये गये हर हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमले में मारे गये शीर्ष अधिकारियों की मौत का बदला लेने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
एपी जितेंद्र
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY