पेमा खांडू ने अरुणाचल-असम सीमा का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की

उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा वहां तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की।

जमात

ईटानगर, 18 अप्रैल मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को ईटानगर के पास असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित बांदरदेवा चौकी का दौरा किया और कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य में प्रवेश करने वालों की जांच के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की।

उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा वहां तैनात पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बात की।

खांडू ने नाहरलागुन में कोविड-19 से जुड़े सार्वजनिक सवालों के जवाब देने, गतिविधियों की निगरानी करने और रोकथाम के उपायों में शामिल विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए बनाए गए राज्य नियंत्रण कक्ष का भी दौरा किया।

मुख्यमंत्री ने आईआरबीएन की महिला कर्मियों की भी सराहना की जो सुरक्षा कर्तव्यों का ध्यान रखने के अलावा स्थानीय लोगों के लिए मास्क भी सिल रही हैं।

वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के केवल एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसे शुक्रवार को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 9,021 लोग घर पर पृथक रखे गए हैं, जबकि 184 लोगों को पृथक केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\