देश की खबरें | विधेयकों का पारित होना कृषि क्षेत्र में आमूलचूल बदलाव लाएगा और किसानों को सशक्त बनाएगा : मोदी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद से कृषि संबंधी दो विधेयकों को मंजूरी मिलने को ऐतिहासिक करार देते हुए रविवार को कहा कि इससे न केवल खेती-बाड़ी के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन होगा बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।

उन्होंने एकबार फिर से किसानों को आश्चस्त किया कि वर्तमान न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था जारी रहेगी।

यह भी पढ़े | Farm Bills Row: कृषि बिल को लेकर बोले राहुल गांधी- जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे खून के आंसू रुलाता है.

मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘दशकों तक हमारे किसान भाई-बहन कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता थासंसद में पारित विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है। इससे किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा और उनकी समृद्धि सुनिश्चित होगी।’’

उल्लेखनीय है कि पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों के किसान इन विधेयकों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेताओं का आरोप है कि ये विधेयक वर्तमान व्यवस्था को ध्वस्त कर देंगे और उन्हें कॉरपोरेटों की दया पर निर्भर रहना पड़ेगा ।

यह भी पढ़े | Maharashtra Police Recruitment 2020: महाराष्ट्र पुलिस में 12,500 पुलिसकर्मियों की जल्द होगी भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा फोर्स की बढ़ेगी ताकत.

पंजाब के किसानों तक पहुंच बनाने का प्रयास करते हुए प्रधानमंत्री ने पंजाबी में भी ट्वीट किया।

भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल इन विधेयकों का विरोध कर रही है और पार्टी नेता हरसिमरत कौर बादल ने इसको लेकर केंद्र सरकार से इस्तीफा दे दिया है।

बहरहाल, मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है। संसद में अहम विधेयकों के पारित होने पर मैं अपने परिश्रमी अन्नदाताओं को बधाई देता हूं। यह न केवल कृषि क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाएगा, बल्कि इससे करोड़ों किसान सशक्त होंगे।’’

राज्यसभा ने कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के बीच रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी । लोकसभा में ये विधेयक पहले ही पारित हो चुके हैं । राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद ये कानून के रूप में अधिसूचित हो जायेंगे ।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं पहले भी कहा चुका हूं और एक बार फिर कहता हूं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की व्यवस्था जारी रहेगी। सरकारी खरीद जारी रहेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां अपने किसानों की सेवा के लिए हैं। हम अन्नदाताओं की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और उनकी आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर जीवन सुनिश्चित करेंगे।’’

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे कृषि क्षेत्र को आधुनिकतम तकनीक की तत्काल जरूरत है, क्योंकि इससे मेहनतकश किसानों को मदद मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि अब इन विधेयकों के पास होने से हमारे किसानों की पहुंच भविष्य की टेक्नोलॉजी तक आसान होगी। इससे न केवल उपज बढ़ेगी, बल्कि बेहतर परिणाम सामने आएंगे। यह एक स्वागत योग्य कदम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)