संक्रमित जहाज के यात्री ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

ग्रेग मोर्टाइमर लाइनर के करीब 110 यात्री एक चार्टर विमान से सुबह मेलबर्न के तुल्लामरीन हवाईअड्डा पहुंचे। इनमें से न्यूजीलैंड के लोगों के एक छोटे समूह को तत्काल एक अलग चार्टर विमान से ऑकलैंड रवाना कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने विमान के सुरक्षित उतरने की जानकारी दी और ट्वीट किया, ‘‘इस बेहद जटिल कार्य को संभव बनाने वाले सभी लोगों का शुक्रिया।’’

ग्रेग मोर्टाइमर लाइनर में सवार 217 लोगों में से 128 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें मोंटेवीडियो में जहाज से उतरने से रोक दिया गया था।

उरुग्वे और आस्ट्रेलियाई सरकार के बीच ‘‘सैनिटरी कोरिडोर’’ बनाने के वास्ते एक समझौता किया गया ताकि पर्यटकों को मोंटेवीडियो बंदरगाह से उसके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे ले जाया जाए जहां वे मेलबर्न के विमान में सवार हुए।

विक्टोरिया राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमित ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और उन लोगों को मेलबर्न के अस्पताल ले जाया जाएगा जिनमें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, जबकि शेष लोगों को 14 दिनों के पृथक वास के लिए एक होटल में ले जाया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)