Chhattisgarh Bus Accident: रायपुर से झारखंड जा रही बस पलटी, 16 घायल

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 16 घायलों को पहले उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया.

Chhattisgarh Bus Accident: रायपुर से झारखंड जा रही बस पलटी, 16 घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: ANI)

रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिले में बस के दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होने से उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जाती है. सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमगा गांव के करीब बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 16 यात्री घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि एक यात्री बस 32 यात्रियों को लेकर राजधानी रायपुर (Raipur) से पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा के लिए रवाना हुई थी. तड़के चार बजे जब बस गुमगा गांव के करीब थी तभी बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क के किनारे गड्डे में गिर गई. Chhattisgarh: नशे के लिए दवा पीने से तीन लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और घायलों को अस्पताल भेजा गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 16 घायलों को पहले उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. बाद में गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर यात्रियों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की तथा अन्य वाहन से यात्रियों को वहां से रवाना किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Plane Crash Video: थाईलैंड में प्लेन क्रैश, 6 पुलिस अधिकारियों की मौत, विमान हादसे का वीडियो आया सामने

VIDEO: जापानी शख्स ने 10 साल की बचत से खरीदी 2.5 करोड़ की फेरारी, डिलीवरी के बाद 1 घंटे में जलकर खार हुई कार

प्रदूषण और सड़क हादसे कम करने में बच्चे निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Ghaziabad Road Accident: दो गाड़ियों में टक्कर के बाद लगी आग; एक व्यक्ति की जलकर मौत, दूसरा घायल

\