Madhya Pradesh: नाशिक से इंदौर आ रही यात्री बस पलटी : दो लोगों की मौत, 10 घायल

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बृहस्पतिवार को यात्री बस पलटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. निजी ट्रैवल्स की यह बस पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नाशिक से इंदौर आ रही थी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

इंदौर, 28 अक्टूबर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बृहस्पतिवार को यात्री बस पलटने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए. निजी ट्रैवल्स की यह बस पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नाशिक से इंदौर आ रही थी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मानपुर क्षेत्र में हादसा तब हुआ, जब मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े सीमेंट के ट्रक से टक्कर से बचने के लिए चालक ने यात्री बस को तेजी से घुमाया जिससे बस पलट गई. यह भी पढ़ें :UP Assembly Election 2021: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने की कोशिशें शुरू कीं

उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये दो पुरुषों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है, जबकि घायलों को मानपुर और इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Share Now

\