नयी दिल्ली, 15 मई कांग्रेस ने लोकसभा में एक प्रश्न का केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा दिए गए उत्तर का हवाला देते हुए सोमवार को सवाल किया कि संसद को गुमराह किया गया या फिर भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) सोया हुआ था।
दूसरी तरफ, वित्त मंत्रालय ने कहा कि वह लोकसभा में एक प्रश्न का दिए गए उत्तर पर क़ायम है क्योंकि यह संबंधित एजेंसियों से मिली उचित जानकारी पर आधारित था।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 19 जुलाई, 2021 को लोकसभा को बताया कि सेबी अडाणी समूह के मामले की जांच कर रही है। अब सेबी ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह अडाणी समूह के खिलाफ लगे किसी गंभीर आरोप की जांच नहीं कर रही थी।’’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या ज्यादा खराब बात है, संसद को गुमराह करना या फिर उस वक्त सोए रहना जब लाखों निवेशकों के साथ ठगी की गई? क्या ऊपर से कोई रोक रहा था? "
उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए वित्त मंत्रालय ने कहा, "सरकार लोकसभा में 19 जुलाई, 2021 को प्रश्न संख्या 72 का दिए उत्तर पर क़ायम है। यह जवाब सभी संबंधित एजेंसियों से मिली उचित जानकारी पर आधारित था।"
उच्चतम न्यायालय ने पिछले दिनों कहा था कि वह अडाणी समूह द्वारा शेयरों की कीमतों में हेराफेरी के आरोपों की जांच पूरी करने के लिए सेबी को और तीन महीने का समय देने पर विचार करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)