देश की खबरें | पंकजा मुंडे की समर्थकों से अपील, घर पर रहकर ही मनाएं गोपीनाथ मुंडे की पुण्यतिथि
जियो

मुंबई, 31 मई भाजपा नेता और महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे उनके पिता तथा भाजपा के दिग्गज नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की छठी पुण्यतिथि घरों में रहकर ही मनाएं।

पंकजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी बयान में समर्थकों से लैंगिक समानता दर्शाने के लिए अपने घरों के भीतर दो दीपक जलाने और दिवंगत नेता गोपनीथ मुंडे की याद में उनका पसंदीदा व्यंजन बनाने के लिये कहा।

यह भी पढ़े | दिल्ली-नोएडा सीमा सील रहेगी, 42% मामलों में कोरोना संक्रमण के स्रोत दिल्ली से ट्रैक किए गए हैं- गौतमबुद्धनगर प्रशासन: 31 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने समर्थकों से कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि बीड़ जिले में मुंडे के स्मारक गोपीनाथगढ़ पर तीन जून को आयोजित कार्यक्रम का उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

यह भी पढ़े | स्पेसएक्स का लॉन्च चंद्रमा और मंगल तक पहुंचने की ओर महत्वपूर्ण कदम: नासा.

इस बीच, पंकजा मुंडे ने कहा कि उन्होंने राज्य विधान परिषद में खुद को उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं करने की भाजपा की सिफारिश को स्वीकार कर लिया था।

पंकजा से जब भाजपा और राज्य की शिवसेना नीत सरकार के बीच जारी राजनीतिक तनातनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अभी राजनीति में सक्रिय नहीं हैं और फिलहाल समाज सेवा पर ध्यान केन्द्रित कर रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)