Bomb threat at Indian Museum: कोलकाता में भारतीय संग्रहालय में बम की धमकी से दहशत
कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में बम की धमकी से मंगलवार को दहशत फैल गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
कोलकाता, 1 अप्रैल : कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में बम की धमकी से मंगलवार को दहशत फैल गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि संग्रहालय की सुरक्षा संभाल रहे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने न्यू मार्केट पुलिस थाने को इसकी सूचना दी, जिसके बाद गहन तलाशी शुरू की गई.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस से मंजूरी मिलने तक संग्रहालय को आगंतुकों के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार संग्रहालय के अधिकारियों को एक ईमेल मिला जिसमें दावा किया गया कि मंगलवार को संग्रहालय में बम रखे जाएंगे. हालांकि, संदेश में सटीक स्थान नहीं बताया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘संग्रहालय में 51 से अधिक कमरे हैं और सुरक्षाकर्मी उनकी तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.’’ यह भी पढ़ें : भारत की टैरिफ नीति का उद्देश्य व्यापार विनियमित करना, घरेलू उद्योगों की रक्षा करना: सरकार
जवाहरलाल नेहरू रोड पर स्थित भारतीय संग्रहालय के फुटपाथ पर अवरोधक लगा दिए गए हैं. मौके पर मौजूद लोगों का अनुमान है कि यह ‘अप्रैल फूल’ के मौके पर की गई शरारत हो सकती है. संग्रहालय निदेशक को कई बार कॉल किया गया लेकिन उनकी तरफ से जवाब नहीं मिला.