ताजा खबरें | पंचाब चुनाव : सुखबीर बादल ने 122.77 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने चुनावी हलफनामे में 122.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। इसमें 95.82 लाख रुपये के घोड़े, तीन लाख रुपये के दो हथियार और 52.95 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

चंडीगढ़, 31 जनवरी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने चुनावी हलफनामे में 122.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। इसमें 95.82 लाख रुपये के घोड़े, तीन लाख रुपये के दो हथियार और 52.95 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है।

बादल ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पंजाब के फजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया।

अकाली नेता ने घोषित किया कि उनके और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के पास क्रमश: 51.21 करोड़ और 71.56 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है।

हलफनामे के मुताबिक, फिरोजपुर से सांसद सुखबीर बादल 95.82 लाख रुपये के घोड़ों और तीन लाख रुपये के दो हथियारों के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 3.40 लाख रुपये के चित्र तथा 1.25 लाख रुपये का हथियार मौजूद है।

अकाली प्रमुख ने बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है, लेकिन 2.38 लाख रुपये के दो ट्रैक्टर उनके नाम पर हैं। हलफनामे के अनुसार, सुखबीर बादल के पास नौ लााख, जबकि उनकी पत्नी के पास 7.24 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण हैं।

अचल संपत्ति की बात करें तो बादल ने मुक्तसर, सिरसा (हरियाणा), गंगानगर (राजस्थान), लुधियाना और जालंधर में कृषि व गैर-कृषि भूमि के अलावा व्यावसायिक संपत्ति होने की बात कही है।

हलफनामे के मुताबिक, बादल के नाम पर चंडीगढ़ के सेक्टर नौ में 2225 वर्ग गज में बना आवास है, जिसका बाजार मूल्य 23.72 करोड़ रुपये है।

हलफनामे के अनुसार, अकाली नेता पर बैंक ऋण सहित कुल 37.62 करोड़ रुपये की देनदारी है।

नामांकन पत्र में सुखबीर बादल ने 1987 में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए करने की जानकारी देते हुए खुद को किसान बताया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\