खेल की खबरें | सरफराज सहित पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, अभ्यास पर रोक, प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. पूर्व कप्तान सरफराज अहम सहित पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने साथ ही आरोप लगाया है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है और अब उन्हें कुछ समय पृथकवास में रहना होगा जिससे वे अभ्यास नहीं कर सकेंगे । उन्हें एक ‘अंतिम चेतावनी’ भी दी गई है ।
क्राइस्टचर्च/कराची, 26 नवंबर पूर्व कप्तान सरफराज अहम सहित पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने साथ ही आरोप लगाया है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है और अब उन्हें कुछ समय पृथकवास में रहना होगा जिससे वे अभ्यास नहीं कर सकेंगे । उन्हें एक ‘अंतिम चेतावनी’ भी दी गई है ।
बाबर आजम की अगुवाई में 53 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची और 14 दिन के पृथकवास पर है ।
यह भी पढ़े | Ind vs Aus 1st ODI 2020: भारतीय टीम के वो 3 खिलाड़ी जो कल मचा सकते हैं गदर, कंगारुओं के छुड़ा सकते है छक्के.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा ,‘‘ इन छह में से दो नतीजे पुराने और चार नये मामले हैं ।’’ इसमें खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने हालांकि बताया कि ये छह क्रिकेटर सरफराज, मोहम्मद अब्बास, आबिद अली, नसीम शाह, रोहेल नजीर और दानिश अजिज हैं।
यह भी पढ़े | Diego Maradona Passes Away: सचिन तेंदुलकर ने कहा- फुटबॉल और खेल जगत ने अपना महानतम सपूत खो दिया.
इन सभी खिलाड़ियों को पृथकवास केंद्र भेज दिया गया है । पाकिस्तान को यहां तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं ।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ पाकिस्तानी टीम फिलहाल अभ्यास नहीं कर सकेगी । जांच पूरी होने तक अभ्यास पर रोक लगा दी गई है ।’’
बयान में कहा गया ,‘‘ न्यूजीलैंड क्रिकेट को पता चला है कि पाकिस्तानी टीम के कुछ सदस्यों ने पृथकवास के पहले ही दिन प्रोटोकॉल तोड़ा है । हम उनसे बात करके समझायेंगे कि प्रोटोकॉल की क्या शर्तें हैं ।’’
न्यूजीलैंड मीडिया के अनुसार कैंटरबरी जिला स्वास्थ्य बोर्ड के चिकित्सा अधिकारी ने पाकिस्तानी टीम प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा है कि आगे सूचना तक टीम के सभी खिलाड़ी अपने कमरों में ही रहे ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि खिलाड़ियों को तमाम निर्देश विस्तार से और स्पष्ट रूप से दिये गए थे लेकिन उनके द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन हुआ जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है ।
देश के स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड आकर क्रिकेट खेलना सौभाग्य की बात है लेकिन अपने स्टाफ और अपने समुदायों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिये बनाये गए नियमों का पालन बहुत जरूरी है । हमने टीम को अंतिम चेतावनी दे दी है ।’’
इससे पहले इंग्लैंड दौरे से पूर्व पाकिस्तान के दस क्रिकेटर पॉजिटिव पाये गए थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)