कोलंबो/ इस्लामाबाद, 20 फरवरी : पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और उच्च स्तर के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ अगले सप्ताह मंगलवार को दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर आ रहे हैं.
मीडिया को जारी बयान के अनुसार इमरान का राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे से द्विपक्षीय मुलाकात का कार्यक्रम है और इस दौरान व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, तकनीक, रक्षा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. यह भी पढ़ें : Pakistan: पंजाब प्रांत में उपचुनाव के दौरान दो दलों के कार्यकर्ताओं में झड़प, दो की मौत, आठ घायल
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि खान प्रधानमंत्री राजपक्षे के आमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर श्रीलंका जा रहे हैं.