पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में नियंत्रण रेखा पर दो सेक्टरों में की गोलाबारी, मोर्टार दागे
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आज शाम 1940 बजे पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिला के मनकोट और मेंढर सेक्टरों में एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया."
जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो सेक्टरों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे.
अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का करारा जवाब दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आज शाम 1940 बजे पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिला के मनकोट और मेंढर सेक्टरों में एलओसी पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू कर दिया." यह भी पढ़े | Mulayam Singh Yadav Tests Positive for COVID-19: मुलायम सिंह यादव कोरोना से संक्रमित, पत्नी साधना भी पॉजिटिव, मेंदाता अस्पताल में भर्ती.
अधिकारियों ने कहा कि एक अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास कृष्णागति इलाके में भारी गोलीबारी की थी. उस घटना में सेना के एक जवान शहीद हो गए थे, वहीं एक अन्य जवान घायल हो गया था.
अधिकारियों ने कहा कि पांच सितंबर को पाकिस्तानी सैनिकों ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के साथ भारी गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था, जिसमें सेना के एक जवान शहीद हो गए थे और एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए थे. दो सितंबर को राजौरी जिले के केरी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जेसीओ शहीद हो गए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)