देश की खबरें | पाकिस्तानी सेना ने राजौरी में एलओसी के पास गोलीबारी की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।
जम्मू, 24 सितंबर पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम इलाके में भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को शाम पौने छह बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और मोर्टार से गोले दागकर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया ।’’
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया ।
पाकिस्तानी सेना ने इस महीने 38 बार संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया ।
यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: दिल्ली में आने वाले दिनों में कोविड-19 के मामलों में कमी आएगी: केजरीवाल.
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले मंगलवार को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे थे । घटना में एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया था और एक अधिकारी समेत दो लोग घायल हो गए थे ।
पाकिस्तानी सेना ने दो सितंबर को राजौरी के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में गोलीबारी कर संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन किया । घटना में एक जेसीओ की मौत हो गयी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)