देश की खबरें | जम्मू कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्टूीय सीमा पर पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी.

जियो

जम्मू, दो जून जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप अग्रिम चौकियों एवं गांवों पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की और संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

यह भी पढ़े | देश में कोरोना का रिकवरी रेट हुआ 48.07 फीसदी, फेटैलिटी रेट घटकर 2.82% हुआ.

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि करोल अग्रिम सीमा चौकी इलाके में सीमापार से रात दस बजकर 50 मिनट पर गोलीबारी होने लगी जिसका सीमा सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच रात भर गोलीबारी चलती रही जो सुबह करीब साढ़े चार बजे समाप्त हुई।

यह भी पढ़े | Jessica Lal Murder Case: राजधानी दिल्ली में पार्टी के दौरान हुआ था मशहूर मॉडल जेसिका लाल का मर्डर, यहां पढ़ें इस केस की पूरी TIMELINE.

अधिकारी के अनुसार पाकिस्तानी गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि इसी बीच, भारतीय सेना ने राजौरी जिले के कलाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के समीप एक मोर्टार गोले को निष्क्रिय कर दिया जिसे संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान ने दागा था लेकिन वह फटा नहीं था।

अधिकारियों के अनुसार यह गोला खुले क्षेत्र में नजर आया और बाद में उसे सेना के बम निष्क्रिय दस्ते ने निष्क्रिय किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\