टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तानी टीम और मीडिया को दिया जाएगा वीजा : बीसीसीआई
बीसीसीआई सचिव जय शाह और चीफ सौरभ गांगुली (Photo Credits Twitter/@BCCI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 WC) के लिए पाकिस्तान टीम और उसकी मीडिया को वीजा जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है. बीसीसीआई की शुक्रवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में इसकी घोषणा की गई. BCCI Announces Annual Player Retainership 2020-21 Contracts: बीसीसीआई ने जारी की खिलाड़ियों की अनुबंध सूची, विराट, रोहित समेत टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिलते हैं करोड़ों रुपए

हालांकि भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच अभी तक यह फाइनल नहीं हुआ है कि पाकिस्तान टीम और उसकी मीडिया को कब तक वीजा मुहैया कराया जाएगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष एहसान मनी ने इससे पहले कहा था कि वे न केवल खिलाड़ियों और मीडिया के लिए बल्कि अपने प्रशंसकों के लिए भी वीजा की उम्मीद कर रहे हैं.

हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शीर्ष परिषद ने पाकिस्तानी फैंस को वीजा देने का फैसला गृह म़ंत्रालय पर छोड़ दिया है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वीजा देने पर पहले संदेह था। लेकिन बीसीसीआई ने इसके लिए पर्याप्त संकेत दिए थे. हालाँकि विवाद की जड़ पाकिस्तान की मीडिया और उसके प्रशंसक थे, जिसकी कि पाकिस्तान बोर्ड ने मांग की थी.

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की बैठक में 14 मुद्दों पर चर्चा की गई और उनमें से एक मुददा लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी था.