देश की खबरें | पाकिस्तान ने पुंछ जिले के अग्रिम इलाकों में गोले बरसाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम इलाकों पर मोर्टार के गोले दागे जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की ।
जम्मू, नौ अगस्त पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम इलाकों पर मोर्टार के गोले दागे जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की ।
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘सुबह छह बजकर 45 मिनट पर, पाकिस्तान की सेना ने बिना किसी उकसावे के मनकोट सेक्टर में मोर्टार से गोले दागकर तथा छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने उसका माकूल जवाब दिया।’’
प्रवक्ता ने बताया कि बाद में शाम पांच बजकर 50 मिनट के आसपास पाकिस्तान ने शाहपुर, किरनी और कृष्णा घाटी सेक्टरों में गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे । भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है ।
यह भी पढ़े | Mumbai Loal Train wallet: लोकल ट्रेन में गायब 14 साल बाद मिला खोया हुआ पर्स, रेलवे पुलिस ने शख्स को लौटाया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक दोनों तरफ से गोलीबारी जारी थी।
उन्होंने बताया कि गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को भूमिगत बंकरों के भीतर या सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया गया है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)