विदेश की खबरें | पाकिस्तान सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ रचनात्मक वार्ता की वकालत करता रहा है: विदेश कार्यालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ रचनात्मक और परिणामोन्मुखी वार्ता की लगातार वकालत की है। विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
इस्लामाबाद, 19 जनवरी पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए भारत के साथ रचनात्मक और परिणामोन्मुखी वार्ता की लगातार वकालत की है। विदेश कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।
विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने हालांकि भारत पर दोनों देशों के बीच शांति का माहौल खराब करने का आरोप लगाया।
बलूच ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर विवाद पर पाकिस्तान का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। पाकिस्तान हमेशा भारत सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सहयोगात्मक संबंध चाहता है।’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी लंबित मुद्दों को हल करने के लिए लगातार रचनात्मक और परिणामोन्मुखी बातचीत की वकालत की है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का मानना है कि सार्थक और परिणामोन्मुखी वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की जिम्मेदारी भारत पर बनी हुई है।
बलूच ने कहा कि पाकिस्तान इस बात की सराहना करेगा यदि अंतरराष्ट्रीय समुदाय, विशेष रूप से मित्र देश, भारत को इस तरह के कदम उठाने के लिए राजी करें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)