इस्लामाबाद, एक जनवरी: पाकिस्तान ने अपनी जेलों में कैद 319 भारतीय कैदियों की सूची एक द्विपक्षीय समझौते के तहत शुक्रवार को यहां भारत के उच्चायोग को सौंपी. सूची में 270 भारतीय मछुआरे भी शामिल हैं. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों देशों के बीच 21 मई 2008 को हस्ताक्षरित राजनयिक पहुंच समझौता के प्रावधानों के अनुरूप यह कदम उठाया गया है.
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तान की सरकार ने आज इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को पाकिस्तान में (जेलों में) रखे गये 49 असैन्य व्यक्तियों और 270 मछुआरों सहित 319 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी.’’
यह भी पढ़ें- Year Ender 2020: भारत-पाकिस्तान संबंध- 2020 में जुबानी जंग ने किया और बदरंग!
विदेश कार्यालय ने यह भी बताया कि इसकी प्रतिक्रिया में भारत सरकार ने भी तुरंत ही 340 पाकिस्तानी कैदियों की सूची नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग से साझा की, जिन्हें भारत में कैद रखा गया है. इनमें 263 असैन्य व्यक्ति और 77 मछुआरे शामिल हैं.
India handed over lists of 263 Pakistan civilian prisoners and 77 fishermen in India's custody to Pakistan. Similarly, Pakistan has shared lists of 49 civilian prisoners & 270 fishermen in its custody, who are Indians or believed-to-be Indians: Ministry of External Affairs (MEA) https://t.co/qiJNOPI5KN
— ANI (@ANI) January 1, 2021
दोनों देश समझौते के तहत एक-दूसरे की हिरासत में वाले कैदियों की सूची साल में दो बार, एक जनवरी और एक जुलाई को साझा करते हैं.
यह भी पढ़ें- Vijay Diwas 2020: 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध से जुड़े तथ्य
दोनों देशों के बीच पिछले कई वर्षों में रह-रह कर तनाव पैदा होने के बावजूद कैदियों की सूची साझा करने का कार्य अनवरत जारी रहा है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)