पिछले हफ्ते ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में 96 रन बनाने वाले इमाम ने न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी की गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को कैच थमाया। मैदानी अंपायर ने इमाम को नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर पता लगा कि गेंद बल्ले से छूकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंची थी।
सुबह के सत्र में पाकिस्तान ने सिर्फ यही एक विकेट गंवाया। कल खाता खोलने के लिए 42 गेंद लेने वाले सऊद शकील लंच के समय 43 जबकि सरफराज अहमद 27 रन बनाकर खेल रहे थे।
पाकिस्तान की टीम अब भी न्यूजीलैंड से 225 रन से पीछे है जिसने मैट हेनरी और ऐजाज पटेल के बीच अंतिम ओवर की शतकीय साझेदारी की बदौलत 449 रन बनाए थे।
तेज गेंदबाजों साउथी और हेनरी ने सुबह के सत्र में किफायती गेंदबाजी की। दोनों ने 11 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 154 रन से की। इमाम ने हेनरी की दिन की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन साउथी ने उन्हें आउट कर दिया। इमाम ने चार घंटे से अधिक की अपनी पारी में 165 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा।
इमाम ने शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)