Nagaland Elections 2023: नगालैंड विधानसभा चुनाव में सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत से अधिक मतदान

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और शुरुआती दो घंटे में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Nagaland-Meghalaya Election 2023

कोहिमा, 27 फरवरी नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को सुबह नौ बजे तक 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और शुरुआती दो घंटे में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और 13 लाख से अधिक मतदाता 183 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने वाले हैं. यह भी पढ़ें: मेघालय और नागालैंड में वोटिंग जारी, बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार

निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह नौ बजे तक 12.19 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा.’’

नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों पर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जुनहेबोटो जिले में अकुलुतो सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं मौजूदा विधायक कझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. मतदान शाम चार बजे तक होगा और मतों की गिनती दो मार्च को होगी.

सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों के बंटवारे के बाद क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि 2003 तक राज्य में शासन कर चुकी कांग्रेस ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।. फिलहाल सदन में कांग्रेस का एक भी सदस्य नहीं है.

इस चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन दूसरे कार्यकाल के लिए प्रयासरत है और नीफियू रियो गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

पिछले विधानसभा चुनाव में 26 सीटें जीतने वाली एनपीएफ ने 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन उनमें से एक ने नाम वापस ले लिया और अब उसके 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

कुल 19 उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मतदाताओं में 6,47,523 पुरुष और 6,49,876 महिला मतदाता शामिल हैं.। मतदान के लिए 2,291 केंद्र बनाए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\