निवर्तमान आईसीसी एसीयू प्रमुख ने कहा, स्थानीय लीग के जरिए अंदर घुसना चाहते हैं भ्रष्टाचारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के निवर्तमान प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि शीर्ष स्तर की क्रिकेट सुरक्षित और साफ सुथरी है लेकिन संभावित भ्रष्टाचारियों की नजर स्थानीय क्रिकेट संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही टी20 लीग के जरिए इस खेल में घुसपैठ करने पर है.

Alex Marshal (img: tw)

दुबई, 14 सितंबर : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) के निवर्तमान प्रमुख एलेक्स मार्शल ने कहा कि शीर्ष स्तर की क्रिकेट सुरक्षित और साफ सुथरी है लेकिन संभावित भ्रष्टाचारियों की नजर स्थानीय क्रिकेट संस्थाओं द्वारा संचालित की जा रही टी20 लीग के जरिए इस खेल में घुसपैठ करने पर है. ब्रिटेन के पूर्व पुलिस अधिकारी ने यह नहीं बताया कि क्या वह किसी विशेष स्थानीय लीग या देश के संदर्भ में यह बात कह रहे थे.

मार्शल ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आप जो क्रिकेट देख रहे हो वह सुरक्षित और साफ सुथरी है.’’ उन्होंने कहा,‘‘लेकिन मैं पूरे यकीन के साथ यह भी कह रहा हूं कि भ्रष्टाचारी इस खेल में अंदर घुसने का रास्ता तलाश रहे हैं. वे निचले स्तर की फ्रेंचाइजी लीग के जरिए घुसपैठ करने की फिराक में हैं. खेल के लिए खतरा यह है कि भ्रष्टाचारी दूर नहीं जाएंगे, क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य पैसा कमाना होता है और इसके लिए वह पूरी व्यवस्था की कमजोर कड़ी के जरिए अंदर घुसने का प्रयास करेंगे.’’ यह भी पढ़ें : Ireland Women vs England Women, 1st T20I 2024 Live Streaming: पहले टी20I में आयरलैंड से भिड़ेगी इंग्लैंड महिला टीम, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला

मार्शल ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी आईसीसी एसीयू के साथ भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट कर रहे हैं, जिससे खेल को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाए रखने में मदद मिल रही है. उन्होंने कहा,‘‘मुझे गर्व है कि भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट करने वाले खिलाड़ियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. एक समय था जबकि उन्हें गोपनीयता बनाए रखने और उसके बाद होने वाली कार्रवाई पर भरोसा नहीं था.’

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Live Streaming: आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आज होगा धाकड़ आगाज, यहां जानें भारत में कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग ऑनलाइन

ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 Live Streaming: आईसीसी अंडर19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में 16 टीमों की युवा खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण

ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 All Squad: आईसीसी अंडर19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में इन युवा खिलाड़ियों के साथ उतरेगी 16 टीमें, यहां देखें सभी टीमों की पूरी स्क्वाड

ICC U19 Women's T20 World Cup 2025 Schedule: आईसीसी अंडर19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का इस दिन होगा धाकड़ आगाज, यहां देखें टाइमिंग, वेन्यू समेत पूरा शेड्यूल

\