देश की खबरें | हमारा अमित शाह से मेघालय में इंदौर की महिला के लापता होने की सीबीआई जांच का अनुरोध : मोहन यादव

(फाइल फोटो के साथ)

भोपाल, सात जून मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से एक पखवाड़े पहले मेघालय में इंदौर की एक महिला के लापता होने की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है।

यादव ने कहा कि उन्होंने इस मामले पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश पुलिस पूर्वोत्तर राज्य में अपने समकक्ष के संपर्क में है।

महिला - सोनम रघुवंशी (25) - अपने पति राजा रघुवंशी (29) के साथ 23 मई को लापता हो गई है । दोनों अपने हनीमून के दौरान मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के नोंग्रियाट गांव में एक होमस्टे से निकलने के कुछ ही घंटों बाद लापता हो गये थे।

दो जून को राजा का शव होमस्टे से करीब 20 किलोमीटर दूर सोहरा इलाके में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला।

मेघालय पुलिस ने राजा का शव मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया है। लेकिन उसे अभी तक सोनम के ठिकाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘‘संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैंने मेघालय के मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा की है। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटना की सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

शुक्रवार को लापता महिला के परिवार ने पूर्वोत्तर राज्य की पुलिस की जांच से असंतोष व्यक्त करते हुए केंद्र से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया।

‘पीटीआई-’ से बात करते हुए सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है और वह अब भी अपहरणकर्ताओं के चंगुल में है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)