खेल की खबरें | पावरप्ले में हमारा प्रदर्शन निश्चित रूप से चिंता का विषय है: गायकवाड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शनिवार को पावरप्ले में टीम के संघर्ष पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ शुरुआती छह ओवरों में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर ‘काफी चिंतित’ हैं।

चेन्नई, पांच अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने शनिवार को पावरप्ले में टीम के संघर्ष पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ शुरुआती छह ओवरों में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर ‘काफी चिंतित’ हैं।

चेन्नई को उनके घरेलू चेपॉक मैदान पर शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा। टीम की यह चार मैचों में तीसरी हार है।

गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘सिर्फ आज नहीं यह पिछले तीन मैचों से हो रहा है। इससे वास्तव में हमारे लिए चीजें मुश्किल हो जा रही है। हम तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश रहे हैं लेकिन चीजें सही नहीं हो पा रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इस खामी को दूसरे मैच में परख लिया था लेकिन इससे पार नहीं पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में कौन गेंदबाजी करने आएगा। हम पहले या दूसरे ओवर में विकेट गंवा रहे हैं। हम पावरप्ले में चीजों को लेकर बहुत चिंतित हैं।’’

चेन्नई ने जीत के लिए 184 रन का पीछा करते हुए पावरप्ले में 46 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।

टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी।

कलात्मक भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिल्ली की आसान जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 51 गेंदों पर 77 रन बनाए और आखिरी ओवर में आउट हुए। पिछले मैच में उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी।

राहुल ने कहा, ‘‘यह ऐसा ही है! मुझे इसकी आदत हो गई है। मैं व्यक्तिगत रूप से आईपीएल शुरू होने से पहले शीर्ष क्रम में खेलने के लिए तैयारी कर रहा था। मैंने कोच से बात की और उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूं क्योंकि हमारे पास एक खिलाड़ी था जो इस सत्र में खेलने नहीं आया।’’

चोट के कारण नियमित सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस के इस मैच से बाहर होने के बाद इस  विकेटकीपर-बल्लेबाज को शीर्ष पर भेजा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश था कि मुझे आज शीर्ष क्रम में खेलने का मौका मिला। यह अधिक मानसिक पहलू के बारे में हैं। मैं बल्लेबाजी क्रम में ऊपर-नीचे होता रहा हूं, इसलिए मुझे इसकी आदत डालने में थोड़ा समय लगा।’’

मैच में सिर्फ़ एक ओवर करने वाले दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि वह उंगली में लगी चोट से खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि यह आसान होगा (तीनों मैच जीतना)। सभी ने योगदान दिया, टीम का संतुलन अच्छा लग रहा है। एक कप्तान के तौर पर तीन में से तीन मैच जीतना अच्छा लग रहा है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\