देश की खबरें | हमारा मकसद सकारात्मक राजनीति करना: गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमारा मकसद सकारात्मक राजनीति करने का है और उनकी सरकार ने अच्छा प्रशासन देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए जल्द ही 'स्वास्थ्य का अधिकार' विधेयक लाएगी।
जयपुर, 16 सितंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि हमारा मकसद सकारात्मक राजनीति करने का है और उनकी सरकार ने अच्छा प्रशासन देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए जल्द ही 'स्वास्थ्य का अधिकार' विधेयक लाएगी।
गहलोत बूंदी के नैनवां में प्रखंड स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘ राहुल गांधी की जो यात्रा चल रही है उसका यही मकसद है। वे चाहते हैं देश में शांति सद्भाव कायम रहे और किसी तरह से महंगाई व बेरोजगारी कम हो।’’
गहलोत ने कहा, ‘‘हमारा मकसद सकारात्मक राजनीति करने का है।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमने कर्मचारियों को मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) लागू की है। किसानों के लिए हम अलग बजट लेकर आए। बिजली, पानी व शिक्षा में हमने कोई कमी नहीं रखी।'’
गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार जल्द ही ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ विधेयक लाएगी।
पृथ्वी कुंज
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)