देश की खबरें | दिल्ली में निजी स्कूलों को किताब और वर्दी विक्रेताओं का विवरण प्रदर्शित करने का आदेश

नयी दिल्ली, 26 मार्च दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी निजी स्कूलों को अपनी वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर कम से कम पांच किताब और वर्दी विक्रेताओं की जानकारी प्रदर्शित करने का आदेश दिया है।

निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि जो निजी स्कूल अभिभावकों को विशेष दुकानों से किताबें और वर्दी खरीदने के लिए मजबूर करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश निदेशालय को कुछ निजी स्कूलों के खिलाफ कई शिकायतें मिलने के बाद उठाया गया है, जिनमें कहा गया है कि वे अभिभावकों को विशेष विक्रेताओं से पुस्तकें, वर्दी और अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

निदेशालय ने कहा, “स्कूलों को अपनी आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर किताबों और वर्दी के विक्रेताओं तथा विभिन्न दुकानों पर उनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदर्शित करनी होगी।”

निदेशालय ने स्कूलों को यह भी आदेश दिया है कि एक बार निर्धारित होने के बाद वर्दी के रंग, डिजाइन या किसी भी अन्य चीज में कम से कम तीन वर्षों तक कोई बदलाव न किया जाए।

निदेशालय ने अभिभावकों से किसी भी उल्लंघन की सूचना नोडल अधिकारी को देने का आग्रह किया है। उसने दोषी स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)