ताजा खबरें | विपक्ष ने सरकार पर लोकतंत्र का ‘गला घोंटने’, देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने का आरोप लगाया
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश में ‘लोकतंत्र का गला घोंटने’ का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है तथा सरकार की नीतियों के कारण आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर ‘बड़े खतरे’ का सामना कर रहा है।
नयी दिल्ली, दो फरवरी कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश में ‘लोकतंत्र का गला घोंटने’ का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है तथा सरकार की नीतियों के कारण आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर ‘बड़े खतरे’ का सामना कर रहा है।
विपक्ष ने आरोप लगाया कि बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं, मजदूरों के कल्याण के मुद्दे पर कुछ नहीं किया गया और संस्थाओं पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है ।
वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार जीवनज्योति योजना और सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना, आवास योजना आदि के माध्यम से गांव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए काम कर रही है।
भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां देश के महापुरुषों को सम्मान देने के लिए कदम उठाये हैं वहीं विपक्षी कांग्रेस ने केवल ‘एक परिवार’ को सम्मानित करने का काम किया है।
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश को ‘शहंशाह’ की तरह चलाने की कोशिश हो रही है तथा इस सरकार की नीतियों के चलते आज देश आंतरिक एवं बाहरी मोर्चों पर ‘बड़े खतरे’ का सामना कर रहा है।
राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार की नीति के कारण ही आज चीन एवं पाकिस्तान एकसाथ आ गए हैं जो देश के लोगों के साथ किया गया ‘सबसे बड़ा अपराध’ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार में दो हिंदुस्तान बन गए हैं जिनमें से एक अमीरों और दूसरा गरीबों के लिए है।
राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि देश के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों का राष्ट्रपति के अभिभाषण में उल्लेख नहीं किया गया है।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘‘पिछले साल तीन करोड़ युवाओं को रोजगार गंवाने पड़े। बीते 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी देश में आज है...इस सरकार ने असंगठित क्षेत्र और छोटे कारोबारों पर आक्रमण किया। नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू करके आक्रमण किया गया।’’
उन्होंने दावा किया कि असंगठित क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ लागू हो ही नहीं सकता है, इस क्षेत्र को बर्बाद कर दिया गया है।
इससे पहले, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए भाजपा के हरीश द्विवेदी ने ने केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार गांव, गरीब और किसान के कल्याण के लिए काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जीवनज्योति योजना और सौभाग्य योजना के माध्यम से गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मिल रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त आवास बनाकर दिये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिये जा रहे हैं और अकेले उत्तर प्रदेश में ऐसे पौने दो करोड़़ गैस कनेक्शन दिये गये हैं।
द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार देश के गरीबों को प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन दे रही है, वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धन मरीजों का गंभीर रोगों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जहां अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का शिलान्यास किया और वाराणसी में बाबा विश्वनाथ मंदिर के लिए विशाल कॉरिडोर बनवाया, वहीं यह सरकार मथुरा और वृंदावन जैसे धार्मिक स्थानों का भी विकास और सौंदर्यीकरण कर रही है।
द्विवेदी ने उत्तराखंड में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के विकास का और वहां किसी भी मौसम में जाने लायक सड़कों के निर्माण का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जहां देश के महापुरुषों को सम्मान देने के लिए कदम उठाये हैं वहीं विपक्षी कांग्रेस ने केवल ‘एक परिवार’ को सम्मानित करने का काम किया है।
द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए अखिलेश यादव नीत पार्टी पर मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे महापुरुषों से करके उनका (पटेल) अपमान करने का आरोप लगाया ।
चर्चा में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर देश में ‘लोकतंत्र का गला घोंटने’ का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं और मजदूरों के कल्याण के मुद्दे पर कुछ नहीं किया गया और संस्थाओं पर नियंत्रण का प्रयास किया जा रहा है ।
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए तृणमूल कांग्रेस सदस्य सौगत राय ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में पीएम किसान योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना, पीएम गति शक्ति योजना आदि का जिक्र किया गया लेकिन इसमें कुछ भी नया नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है। ’’
राय ने सवाल किया कि क्या अमर जवान ज्योति को इसलिये खत्म किया गया क्योंकि इसे इंदिरा गांधी ने स्थापित किया था ?
उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी झांकी नहीं मंजूर किये जाने का आरोप लगाया और कहा कि इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा स्थापित करने की सरकार की घोषणा के बावजूद सुभाष चंद्र बोस और भाजपा को साथ नहीं जोड़ा जा सकता है।
तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि महात्मा गांधी ने दिल से साम्प्रदायिक कटुता को खत्म करने पर जोर दिया था। राय ने आरोप लगाया कि भाजपा के दिल में साम्प्रदायिक कटुता है।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए द्रमुक सदस्य टी आर बालू ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री जब लोकसभा में आए थे तब उन्होंने बड़ी-बड़ी बातें की थीं।
उन्होंने इस संबंध में दो करोड़ रोजगार देने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिये जाने के सरकार के वादों का मुद्दा उठाया और कहा कि लोग इसका इंतजार कर रहे हैं ।
बालू ने नीट परीक्षा से जुड़ा मुद्दा भी उठाया और कहा कि इससे संबंधित विधेयक तमिलनाडु के राज्यपाल के पास अभी भी लंबित है।
जारी दीपक हक वैभव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)