महामारी के दौरान ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण कर सकता है छात्रों की मदद

दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस संक्रमण खुद को मजबूत कर रहा है और इसका डेल्टा स्वरूप युवाओं के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. ऐसे में महामारी ने भौतिक दूरी को अब एक नयी हकीकत बना दिया है और विश्वविद्यालय छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दे रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

ब्रिस्बेन, 29अगस्त : दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस संक्रमण खुद को मजबूत कर रहा है और इसका डेल्टा स्वरूप युवाओं के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है. ऐसे में महामारी ने भौतिक दूरी को अब एक नयी हकीकत बना दिया है और विश्वविद्यालय छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं दे रहे हैं. हमारे अनुसंधान दिखाते हैं कि ऑनलाइन माध्यम से यदि सचेतन प्रशिक्षण (माइंडफुलनेस ट्रेनिंग) दिया जाए तो वह भी प्रभावी हो सकता है और इससे ऐसे लाभ सामने आ सकते हैं जिनसे विज्ञान पहले अनभिज्ञ था. महामारी के एक वर्ष में छात्रों में अनेक बदलाव आए हैं. 2020 के छात्र अनुभव सर्वे से पता चला है कि माध्यमिक कक्षाओं के बाद छात्रों में पढ़ाई से जुड़ाव कम हुआ है. इससे ये भी संकेत मिले हैं कि इनमें से तनाव अथवा स्वास्थ्य कारणों से चार प्रतिशत छात्र पढ़ाई छोड़ भी सकते हैं.

इन हालात में विश्वविद्यालयों पर इस बात का दबाव है कि वे इन छात्रों को एक स्तर तक लाने में मदद करें. सौभाग्य से एक नया संसाधन मौजूद है, जिसे कहते हैं- ‘ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण’. सचेतन ध्यान एकाग्र करने और खुला, उत्सुकता तथा स्वीकार करने वाला रुख रखते हुए वर्तमान पल के अनुभव का साक्षी बनने की एक प्रक्रिया है. इसे आमतौर पर व्यक्तिगत रूप से सिखाया जाता है. लेकिन महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षा का चलन जोर पकड़ने के कारण सचेतन प्रशिक्षण कार्यक्रम ने भी तेजी पकड़ी है.

अध्ययन से क्या पता चला?

हाल के दशकों में बड़ी संख्या में हुए अनुसंधानों ने दिखाया है कि अवसाद, तनाव और बेचैनी जैसी मानसिक परेशानियों से निजात पाने में सचेतन प्रक्रिया काफी कारगर है. हालांकि, ‘एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट लर्निंग एंड एजुकेशन’’ जर्नल में प्रकाशित हमारे अध्ययन से पता चलता है कि ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण ऐसे लक्षणों को कम करने के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है. यह छात्रों को आगे बढ़ने और तरक्की करने में मदद कर सकता है. हमने स्नातक के 227 छात्रों को ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण दिया और उनकी मनोवैज्ञानिक कुशलता पर इसके असर की जांच की. इनमें से आधे छात्रों ने नि:शुल्क, साक्ष्य आधारित ऑनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसमें उन्हें सप्ताह के पांच दिनों में आधे-आधे घंटे के लिए सचेतन ध्यान भी कराया गया. यह प्रक्रिया आठ सप्ताह तक की गई.

वहीं आधे अन्य छात्रों को स्वास्थ्य और कुशल क्षेम को बढ़ावा देने के लिए शारीरिक व्यायाम का इतना ही प्रशिक्षण दिया गया.

दोनों समूह के छात्रों के मानसिक कुशलक्षेम में सुधार हुआ. इसकी गणना खुद की योग्यता को स्वीकार करना, व्यक्तिगत विकास, जीवन के मायने और मकसद तथा अन्य लोगों के साथ सकारात्मक संबंध जैसे पैमानों पर की गई. हालांकि, ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण का एक खास लाभ था. इसने छात्रों को प्रामाणिकता विकसित करने में मदद दे कर उनके मानसिक कुशलक्षेम में सुधार किया.

प्रामाणिकता का अर्थ क्या है?

प्रामाणिकता, मानसिक स्वास्थ्य के सबसे शक्तिशाली संकेतकों में से एक है. यथार्थवादी लोग खुद के प्रति जागरुक होते हैं, इसका अर्थ है कि वे अपने विचारों और भावनाओं के प्रति सजग होते हैं. वे अपने मूल्यों और मान्यताओं के अनुरुप काम करते हैं.

हमारे अनुसंधान की खोज सुकरात के ‘‘खुद को जानो’’ और शेक्सपियर के ‘‘सच्चाई और प्रतिबद्धता’’ के मंत्र को ही दोहराती है. शिक्षाविद ‘चरित्र निर्माण’ और ‘नेतृत्व क्षमता’ के लिए प्रामाणिकता के लाभों को लंबे समय से समझाते आ रहे हैं. हालांकि उनके पास अब तक साक्ष्य आधारित प्रयोग पद्धितियों का भाव था जिससे वे छात्रों को और प्रामाणिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन दे सकें. इस अध्ययन से पता चला है कि ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण ने छात्रों में प्रामाणिकता विकसित करने में मदद की. ये कार्य मुख्य रूप से उनकी स्व-जागरुकता बढ़ाकर और दूसरा उनके कार्यों और मूल्यों में तालमेल बैठाकर किया गया. यह भी पढ़ें : Tokyo Paralympics: पैरालम्पिक में भाविना पटेल का प्रदर्शन लाखों लोगों को प्रेरित करेगा : मुख्यमंत्री केजरीवाल

कुछ छात्रों को अन्य के मुकाबले अधिक लाभ मिला?

वैसे तो ये निष्कर्ष उत्साहवर्धक हैं लेकिन इनके लाभ प्रत्येक छात्र में समान नहीं थे. ऑनलाइन सचेतन प्रशिक्षण ने करीब 60 प्रतिशत छात्रों में प्रामाणिकता में सुधार किया, शेष में नहीं.

अंतर क्या था? उत्तर उनके व्यक्तित्व में छिपा है.

प्रत्येक शिक्षाविद जानता है कि छात्र के प्रदर्शन पर उनके व्यक्तित्व का असर होता है, इसी प्रकार मनोवैज्ञानिक जानता है कि छात्र के कामकाज पर उसके व्यक्तित्व के एक अहम आयाम ‘‘कर्तव्यनिष्ठा’’ का बहुत असर होता है. ईमानदार या कर्तव्य निष्ठ छात्र बेहतर प्रदर्शन करता है क्योंकि उनमें स्व-अनुशासन होता है, वे भरोसेमंद और मेहनती होते हैं.

Share Now

\