देश की खबरें | ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला : राजस्थान से एक किशोर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 मई क्रिप्टो निवेश पर उच्च रिटर्न का वादा कर लोगों को ठगने के आरोप में राजस्थान से 19 वर्षीय एक किशोर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला नरेंद्र चौधरी मोबाइल रिपेयर और एसेसरीज की दुकान चलाता है तथा अपने गांव के एक अन्य किशोर के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम देता था।

उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी का पर्दाफाश तब हुआ जब एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की और सोशल मीडिया के जरिए 45,000 रुपये की ठगी का दावा किया।

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, धोखाधड़ी करने वालों ने उससे वादा किया कि यदि वह उनके माध्यम से क्रिप्टो में निवेश करेगा तो उसे एक ही दिन में दोगुना पैसा वापस मिलेगा।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 21 फरवरी को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह व्यक्ति सोशल मीडिया पर एक ग्रुप से जुड़ा, जिसमें बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी में निवेश के साथ-साथ म्यूचुअल फंड में उच्च रिटर्न वाले विज्ञापन साझा किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि उस व्यक्ति ने ग्रुप में दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया और जिसके बाद उसके व्हाट्सएप पर संदेश आने लगे। फोन पर बात कर रहे अन्य व्यक्ति ने अपने आपको बोनेश मीणा बताया। उसने शिकायतकर्ता को एक महीने के लिए जीएसटी में 10,000 रुपये और बाद में 6,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि उसने शिकायतकर्ता को एक बार फिर फोन किया और कहा कि उसका मुनाफा तैयार है तथा उससे कमीशन के रूप में 12,000 रुपये मांगे। इसी तरह उससे कुल 45,000 रुपये ठगे।

उत्तरी जिले में साइबर पुलिस के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन तोमर की देखरेख में आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मोबाइल नंबर राजस्थान के सवाई माधोपुर का है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने सवाई माधोपुर के कुंदेरा गांव में छापेमारी की और चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चौधरी ने खुलासा किया कि वह एक किशोर के साथ मिलकर कुंदेरा और आसपास के अन्य गांवों से काम करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)