देश की खबरें | उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन संक्रमितों की एक तिहाई संख्या एनसीआर के आठ जिलों में

नोएडा (उत्तर प्रदेश), आठ जुलाई उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल उपचाराधीन मरीजों में से एक तिहाई मरीज दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के आठ जिलों में हैं और राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले करीब 28 प्रतिशत लोग इन्हीं जिलों के हैं।

ये जिले हैं: गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली।

यह भी पढ़े | देश के व्यस्त रूटों पर जल्द दौड़ेंगी 151 प्राइवेट हाईस्पीड ट्रेनें, रेलवे ने पेश किया खाका.

राज्य में बुधवार तक संक्रमण के 31,156 मामले सामने आए। इन मामलों में से 9,980 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 3,544 (35.51 प्रतिशत) मरीज एनसीआर के इन जिलों में हैं।

गाजियाबाद में सर्वाधिक 1,477 उपचाराधीन मामले हैं।

यह भी पढ़े | बीजेपी को पूरा भरोसा, पश्चिम बंगाल में 2021 में बनकर रहेगी सरकार.

बुधवार तक के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 845 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से 239 (28.28 प्रतिशत) लोगों की मौत एनसीआर जिलों में हुई है।

आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 20,331 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं, जिनमें से 5,721 (28.21 प्रतिशत) लोग एनसीआर के आठ जिलों में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)